Breaking News

Israel-Hamas के बीच फिर टूटा संघर्ष विराम, वेस्ट बैंक में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में 2 सुरक्षा अधिकारियों की मौत

इजरायल और हमास के बीच बीते दिनों जंग के बाद लागू संघर्ष विराम एक बार फिर से टूट सकता है.  इजरायली सुरक्षा बलों की ओर से फायरिंग  में दो फिलिस्तीनी अधिकारियों के मारे जाने की खबर है.

फिलिस्तीनी इसे इजराइल के भूमि हथियाने के प्रयास के तौर पर देख रहे हैं। सैकड़ों की संख्या में लोग एक पहाड़ी पर इकट्ठा हो गए। बड़ी संख्या में फिलिस्तीनी युवाओं ने टायर जलाए और गोलियां, रबर की गोलियां तथा आंसू गैस के गोले दागने वाले सैनिकों पर उन्होंने पथराव किया ।

फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा-” इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में जेनिन नगर में बृहस्पतिवार की सुबह झड़पों के दौरान इजरायली बलों ने उसके दो सुरक्षा अधिकारियों को गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई.”फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सेना की गोलीबारी में 26 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई जबकि पांच प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं।

गौरतलब है कि पिछले दिनों में इजरायल और फिलिस्तीनी संगठन हमास के बीच युद्ध छिड़ गया था. इस दौरान इजरायल के हवाई हमलों में करीब 200 फिलिस्तीनी मारे गए थे. इसके अलावा इजरायल के भी 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.

About News Room lko

Check Also

पूर्व पीएम इमरान खान को दोहरा झटका, भड़काऊ बयान पर कोर्ट ने फटकारा; रक्षा मंत्री ने भी साधा निशाना

पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें खत्म होने का नाम ...