Breaking News

फटे पायजामा में दिखी अनन्या की यह चीज़ ट्रोलेर्स बोले: ‘क्या दिन आ गए हैं बेचारी…’

स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 से सुर्खियां बटोरने वाली अनन्या पांडे सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं. वजह है, उनका अजीबो गरीब रिप्ड पायजामा. इस फटी ड्रेस को देखकर उनके एक फैन ने पूछा कि क्या आपके पास प्लाजो खरीदने के पैसे नहीं हैं. वहीं दूसरे ने लिखा, इस ड्रेस में आप एकदम भिखारन लग रही हैं. एक दूसरी महिला उपभोक्ता ने लिखा, क्या दिन आ गए हैं. धनी लोग ढेर सारे पैसे देकर फटे कपड़े पहन रहे हैं.

जब से यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, इस पर उल्टे सीधे कमेंट आ रहे हैं. एक फैन ने उनसे पूछा कि क्या आपके पैसे समाप्त हो गए हैं. वहीं कई लोग उन्हें कटोरा पकड़ने की सलाह देते भी नजर आए. हालांकि इस फोटो को पसंद करने वालों की भी कमी नहीं है. कुछ ही घंटों में इस पर हजारों लाइक आ चुके हैंं. जो भी हो अनन्या स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 में डेब्यू करने के बाद से सुर्खियों में हैं. उन्हें स्टार किड होने का लाभ मिला है.

पसंद आ रही पिंक ड्रेस

अनन्या अपने ड्रेस की वजह से भी खबरों में रहती हैं. हाल में उन्होंने एक तालाब के किनारे की फोटो इंस्टा पर डाली थी. इसमें वह पिंक ड्रेस में हैं. यह फोटो भी उनके फैंस को खूब पसंद आ रही है. वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो अनन्या कार्तिक आर्यन के साथ पति, पत्नी  वो में भी नजर आएंगी. इस फिल्म में भूमि पेडनेकर भी मुख्य किरदार में है. यह फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.

View

About News Room lko

Check Also

भगवान गणेश को छोटा भाई मानते हैं नील नितिन मुकेश, घर में गणपति का किया स्वागत

हर साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड सितारे धूमधाम और उत्साह के साथ गणेश ...