Breaking News

Bajaj Pulsar 150 और Hero Xtreme Sports के बीच ये बाइक है आपके लिये बेस्ट

अगर आप एक हाईपरफॉर्मेंस की बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको हमारी यह खबर आखिरी तक पढ़नी चाहिए। हम आपको Bajaj और Hero की दो ऐसी बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 160 सीसी सेगमेंट में आती हैं। इनमें Bajaj Pulsar 150 और Hero Xtreme Sports शामिल है। ये दोनों ही बाइक्स 90,000 रुपये से कम कीमत में आती हैं। आज हम आपको इन बाइक्स की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर,

परफॉर्मेंस

  • Bajaj Pulsar 150 में पावर के लिए 149 सीसी का 4-स्ट्रोक, 2-वाल्व, ट्विन स्पार्क, DTS-i इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8000 आरपीएम पर 14 PS की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 13.4 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है।
  • Hero Xtreme Sports में पावर के लिए 149.2 सीसी का 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलिंडर OHC इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8500 आरपीएम पर 15.81 PS की मैक्सिमम पावर और 7000 आरपीएम पर 13.50 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है।

ब्रेकिंग फीचर्स

  • Bajaj Pulsar 150 के फ्रंट में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक लगा है। वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें ABS फीचर दिया गया है।
  • Hero Xtreme Sports के फ्रंट में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक लगा है। वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर का इंटरनल एक्सपेंडिंग शू-टाइप के साथ 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक का भी विकल्प दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें ABS फीचर दिया गया है।

सस्पेंशन

  • Bajaj Pulsar 150 के फ्रंट में एंटी-फ्रिक्शन बुश के साथ टेलिस्कोपिक दिया है। वहीं, इसके रियर में 5-वे अडजस्टेबल नाइट्रॉक्स शॉक अबजॉर्बर दिया है।
  • Hero Xtreme Sports के फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाईड्रॉलिक टाइप सस्पेंशन दिया है। वहीं, इसके रियर में रेक्टेंगूलर स्विंग आर्म के साथ 5-स्टेप अडजस्टेबल गैस रिसवॉयर सस्पेंशन दिया है।

डायमेंशन

  • Bajaj Pulsar 150 की लंबाई 2055 मिलीमीटर, चौड़ाई 755 मिलीमीटर और ऊंचाई 1060 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1320 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 165 मिलीमीटर है।
  • Hero Xtreme Sports की लंबाई 2100 मिलीमीटर, चौड़ाई 780 मिलीमीटर और ऊंचाई 1080 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1325 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 163 मिलीमीटर है।

कीमत

  • Bajaj Pulsar 150 ABS की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 85,958 रुपए है।
  • Hero Xtreme Sports के सिंगल डिस्क ब्रेक वेरिएंट की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 80,850 रुपए है। वहीं, इसके डबल डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 82,850 रुपये है

About News Room lko

Check Also

चार दिन की गिरावट के बाद बाजार ने की वापसी; सेंसेक्स 599 अंक चढ़ा, निफ्टी 22100 के पार

घरेलू शेयर बाजार में चार दिनों की गिरावट के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी हरियाली ...