Breaking News

आजम खां की विधानसभा सदस्यता रद्द किए जाने पर जयंत चौधरी ने उठाए ये अहम सवाल

राष्ट्रीय लोक दल मुखिया जयंत चौधरी ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से सवाल किया है। उन्होंने आजम खान की सदस्यता जाने की बात कहते हुए कहा कि विक्रम सैनी पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई।जयंत ने पत्र में भाजपा विधायक विक्रम सैनी के मामले का हवाला देते हुए विधानसभा अध्यक्ष की मंशा पर सवाल उठाए हैं।

जयंत ने पत्र में लिखा है कि हेट स्पीच मामले में आजम खां की विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई पर भााजपा विधायक विक्रम सैनी पर अब तक कार्रवाई नहीं की गई है जबकि 2013 में हुए मुजफ्फरनगर दंगो के लिए स्पेशल एमपीएमएलए कोर्ट ने उन्हें 11 अक्तूबर 2022 को जनप्रतिनिधित्व कानून के तहत दो साल की सजा सुनाई है। जयंत ने जन लोक प्रतिनिधित्व कानून का हवाला देते हुए सतीश महाना से विक्रम सैनी के प्रकरण में भी शीघ्र कार्रवाई की मांग की।

उन्होंने पूछा कि क्या सत्ता पक्ष और विपक्ष के लिए आपके मानक अलग-अलग हैं? उन्होंने भाजपा विधायक पर भी कार्रवाई करने की मांग की है।जयंत चौधरी ने मंगलवार को स्पीकर सतीश महाना को पत्र लिखा।

About News Room lko

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...