Breaking News

लाला जुगल किशोर ने EID के मौके पर उतारी “Chand Phir Nikala” ज्वैलरी कलेक्शन

लखनऊ। लाला जुगल किशोर (Lala Jugal Kishore) ज्वैलर्स ने ईद के शुभ मौके पर चाँद फिर निकला (Chand Phir Nikala) के नाम से लेटेस्ट-ट्रैन्डी ज्वैलरी की विशाल श्रंखला बाजार में उतारी है। ईद और शादियों के सीजन को ध्यान में रखते हुए इस बार चाँद-बाली, कंगन, झूमर, ब्राइडल चोकर, ब्राइडलकालर सेट, ब्राइडल लांग सेट, चंदन हार सहित विस्तृत रेंज निकाली है।

ज्वैलरी डिजाइनर तान्या रस्तोगी ने बताया

लाला जुगल किशोर की ज्वैलरी डिजाइनर तान्या रस्तोगी ने बताया कि गहनों की इस नयी रेंज में अवध की संस्कृति का नमूना साफ झलकता है। यह ब्राइडल ज्वैलरी का कलेक्शन दुल्हनों की खूबसूरती में चार चाँद लगा देगा। तान्या रस्तोगी ने बताया की ज्वैलरी को बनाते समय जड़ाऊकारीगरी, कुंदन कारीगरी, पोलकी अनकट कारीगरी काबेजोड़ नमूना साफ नजर आयेगा।

उन्होंने बताया की आजकल के फैशन के अनूरूप ज्वैलरी कीडिजाइन काफी बोल्ड, स्टायलिश,और ग्रेसफूल है जो हरकिसी को बेहद पसंद आयेंगी। ज्वैलरी डिजाइन करते समयबारीक नक्काशी का ऐसा नमूना पेश किया गया है जिस परहर कोई फिदा हो जायेगा। हर ज्वैलरी की डिजायनिंग मेंकारिगरों की बेशकिमती मेहनत साफ नजर आती है।

About Samar Saleel

Check Also

पीएफ निकासी के ऑटो सेटलमेंट की सीमा में होगा बदलाव, 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने की तैयारी में केंद्र

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने अपने 7.5 करोड़ सदस्यों के लिए पीएफ (PF) निकासी ...