Breaking News

मुस्लिम धर्म गुरु के जनाजे में उड़ी लॉकडाउन की धज्जियां, कई लोगों पर मुकदमा दर्ज

बदायूं। जिले में एक मुस्लिम धर्मगुरु के इंतकाल के बाद हजारों की संख्या में लोग कोविड प्रोटोकॉल की अनदेखी करते हुए उनके जनाजे में शामिल हुए। वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में जिला प्रशासन ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि काजी मोहम्मद सलीम उल कादरी के इंतकाल के बाद सोमवार को उनके जनाजे में कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए अंतिम संस्कार में 20 लोगों के ही शामिल होने की इजाजत दी है। मगर काजी के जनाजे में हजारों लोग मौजूद थे।

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि मुस्लिम धर्मगुरु मोहम्मद सलीम उल कादरी का रविवार को इंतकाल हो गया। सोमवार को उनके निधन की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए बदायूं पहुंचे और कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए जनाजे में शामिल हुए। मामले की जानकारी होते ही कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, जनाजे के वीडियो देखकर सबूत इकट्ठे किए जा रहे हैं। दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

About Samar Saleel

Check Also

मतदाताओं का बड़े दलों पर भरोसा कायम, इस बार साफ नहीं मिजाज, अब तक ये रहा है इतिहास

सीतापुर: संसदीय सीट सीतापुर के मतदाताओं ने आजादी के बाद से अब तक बड़े दलों ...