लखनऊ. उत्तर प्रदेश में बीजेपी की योगी सरकार बनने के करीब तीन सप्ताह बाद प्रशसनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया गया। इसके अंतर्गत ईमानदार छवि रखने वाले मृत्युंजय कुमार को सीएम का सेक्रेटरी बनाया गया है। वहीं,भोजपुरी गायिका मालिनी अवस्थी के पति अवनीश अवस्थी को नवनीत सहगल की जगह दी गयी है।
इन अफसरों को मिली नई तैनाती
अवनीश अवस्थी– प्रमुख सचिव, धर्मार्थ कार्य, सूचना एवं पर्यटन विभाग तथा महानिदेशक, पर्यटन एवं सीईओ, यूपीडा एवं उपसा, लखनऊ।
आलोक सिन्हा- प्रमुख सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास तथा एनआरआई विभाग एवं अध्यक्ष, गौतमबुद्धनगर,नोएडा।
राज प्रताप सिंह- अपर मुख्य सचिव, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के पद पर तैनात करते हुए सदस्य, राजस्व परिषद, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।
अनीता सी0 मेश्राम- सचिव, बाल विकास एवं पुष्टाहार।
मुकेश कुमार मेश्राम- सचिव, प्राविधिक शिक्षा विभाग के पद के अतिरिक्त प्रभार से अवमुक्त, तथा आयुक्त, वाणिज्य कर, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के पद पर यथावत बने रहेंगे।
भुवनेश कुमार- मंडलायुक्त, लखनऊ के पद के अतिरिक्त प्रभार से अवमुक्त करते हुए सचिव, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के पद पर यथावत बनाए रखा जाना एवं सचिव, प्राविधिक शिक्षा विभाग के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।
रणवीर प्रसाद- वर्तमान पद के साथ प्रबंध निदेशक, यूपी एसआईडीसी, एवं उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम तथा आयुक्त एवं निदेशक, उद्योग, उत्तर प्रदेश, कानपुर नगर के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।
मृत्युंजय कुमार नारायण- सीएम के सचिव, नागरिक उड्डयन, राज्य संपत्ति एवं संस्कृति विभाग तथा निदेशक, संस्कृति, उत्तर प्रदेश, लखनऊ एवं आयुक्त, आबकारी उत्तर प्रदेश, इलाहाबाद के पद का अतिरिक्त प्रभार।
आमोद कुमार- सदस्य(न्यायिक), राजस्व परिषद, उत्तर प्रदेश, इलाहाबाद।
पन्धारी यादव- सदस्य(न्यायिक), राजस्व परिषद, उत्तर प्रदेश, इलाहाबाद।
अमित मोहन प्रसाद- वर्तमान पद के साथ मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा, गौतमबुद्धनगर के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।
प्रतीक्षारत रखे गए अधिकारी
- नवनीत सहगल
- अनीता सिंह
- डिंपल वर्मा
- रमारमण
- डॉ. गुरदीप सिंह
- अमित कुमार घोष
- अनीता सिंह
- डॉ. हरिओम
- दीपक अग्रवाल
- विजय कुमार यादव