पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने एक हिंदी न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान किसानों के प्रदर्शन, दिल्ली हिंसा, राज्य बनाम केंद्र की लड़ाई और आगामी बंगाल चुनाव समेत कई बड़े मुद्दों पर बनाय दिया है। इस दौरान सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला।
सवाल के दौरान ममता बनर्जी से पूछा कि सरकार कह रही है कि उसके पास बहुमत है और संसद से कृषि बिल पारित किए गए हैं. फिर विपक्ष क्यों अड़ंगा लगा रहा हैं. तो इस पर पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा कि, ‘बहुमत आपको (बीजेपी) लोगों को मारने की इजाजत नहीं देता है।
‘ सरकार को कृषि कानूनों को वापस लेना होगा। किसान बिल को जल्दबाजी में लाया गया और कोरोना के दौरान उसे ध्वनि मत से पारित कराया गया। इंटरव्यू के दौरान सीएम ममता ने कहा कि कृषि कानूनों को लेकर राज्य सरकारों से कोई राय नहीं ली गई। आखिर भारत एक देश, एक पार्टी नहीं हो सकता है। पीएम मोदी भारत को वन मैन शो की तरह नहीं चला सकते। ममता ने कहा कि राजीव गांधी सरकार के पास भी प्रचंड बहुमत था। वे भी रोज एक देश, एक पार्टी की बात कहते थे।