Breaking News

CAT 2019 का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे चेक करे अपना रिजल्ट

कॉमन एडमिशन टेस्ट 2019 (CAT Result 2019) का रिजल्ट आज यानी शनिवार को जारी कर दिया गया है. IIM कोझिकोड ने यह रिजल्ट जारी किए हैं. भारतीय इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने जनवरी 2020 के अगले हफ्ते तक इस इम्तिहान के नतीजे घोषित करने के इशारा दिए थे. ऐसे अभ्यर्थी जो इस इम्तिहान में शामिल हुए थे वह कैट की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in. पर जाकर अपना इम्तिहान परिणाम देख सकते हैं. इस इम्तिहान में कम 2 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे. देशभर में इस इम्तिहान का आयोजन 24 नवंबर 2019 को किया गया था.

ऐसे चेक करें कैट 2019 का रिजल्ट

– सबसे पहले अभ्यर्थी को कैट की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाना होगा.
– इसके बाद आपको अपन उपभोक्ता नेम व पासवर्ड डालकर लॉग-इन करना होगा.
– लॉग-इन करने के बाद उम्मीदवार अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.
– एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद आप इसकी हार्ड कॉपी भी निकाल सकते हैं, जो भविष्य में आपकी सहायता करेगा.

सफल उम्मीदवारों को साक्षात्कार से गुजरना होगा

कैट 2019 की इम्तिहान में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों को मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन के साक्षात्कार प्रक्रिया के तहत भी गुजरना होगा. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि चयन प्रक्रिया के तहत पहले लिखित इम्तिहान फिर इंटरव्यू इसके लिए अतिरिक्त इस दौरान जीडी यानी ग्रुप डिबेट भी होता है.

About News Room lko

Check Also

सीएमएस अशरफाबाद कैम्पस द्वारा ‘ओपेन डे समारोह’ का भव्य आयोजन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल अशरफाबाद कैम्पस द्वारा विद्यालय प्रांगण में आयोजित ‘ओपेन डे एवं पैरेन्ट्स ओरिएन्टेशन ...