Breaking News

इंटीग्रल विश्वविद्यालय के पॉलिटेक्निक विभाग का डिप्लोमा वितरण समारोह का आयोजन

लखनऊ। इंटीग्रल विश्वविद्यालय के पॉलिटेक्निक विभाग का डिप्लोमा वितरण समारोह का आयोजन 27 मई 2022  को विश्वविद्यालय के सेंट्रल ऑडिटोरियम में हुआ जिसमें 490 छात्रों को डिप्लोमा वितरित किया गया।

इंटीग्रल विश्वविद्यालय के पॉलिटेक्निक विभाग का डिप्लोमा वितरण समारोह का आयोजन

समारोह के मुख्य अतिथि प्रोफेसर प्रदीप कुमार मिश्रा, उप-कुलपति, डॉ ए. पी. जे. अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी थे। इसके अतिरिक्त समारोह की अध्यक्षता कर रहे इंटीग्रल विश्वविद्यालय के वी० सी० प्रोफेसर जावेद मुसर्रत, कुलपति सलाहकार प्रोफेसर अकील अहमद, रजिस्टरार प्रोफेसर मोहम्मद हारिस सिद्दीकी, विश्वविद्यालय के सी० ओ० ई० प्रोफेसर अब्दुर्रहमान खान समारोह में उपस्थित थे।

समारोह का आरम्भ डा० के० एम० मुईद, प्रिंसिपल यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक  के स्वागत शब्दों से हुआ तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं उप-कुलपति आदि ने छात्रों को बधाईयां दी और छात्रों को गोल्ड एवं सिल्वर मेडल से सम्मानित किया ।
स्वर्ण पदक पाने वालों में परनिता राय, देवांश मिश्रा, अलीम ऐजाज, राज पटेल, तनय गुप्ता, चंद्रशेखर यादव, मुशाहिद हुसैन, मोहम्मद तहसिब खान और अपूर्व श्रीवास्तव शामिल हैं। रजत पदक प्राप्त करने वालों में मोहित लखमणि, प्रांजल यादव, अहिश शुक्ला, मोहम्मद शोएब, शेख जियाउद्दीन, सत्येंद्र सिंह, कमर हैदर रिजवी, एहतिशाम अहमद, सचिन खुशवाहा शामिल हैं।

प्रोफेसर जावेद मुसर्रत ने छात्रों को और ज़्यादा मेहनत करके आगे बढ़ने और समाज और देश का नाम रौशन करने के लिए प्रेरित किया। समारोह के अन्त में मोहम्मद शुऐब सिद्दीकी ने धन्यवाद शब्द कहे और राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन किया गया ।

About reporter

Check Also

कॉलोनाइजर ने सिंचाई विभाग की टीम को बनाया बंधक, जूतों से पीटा; अवैध पुलिया ढहाने के दौरान वारदात

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में रजवाहा पर अवैध पुलिया ढहाने गए सिंचाई विभाग के ...