Lucknow। दाल और चावल के दानों पर अनोखी कलाकृति (Unique Artwork) बनाने वाली मनीषा गुप्ता ने राज्य सूचना आयुक्त डॉ दिलीप अग्निहोत्री (State Information Commissioner Dr Dilip Agnihotri) से मुलाकात की। इस अवसर पर मनीषा गुप्ता (Manisha Gupta) ने राज्य सूचना आयुक्त (State Information Commissioner) को अपनी कलाकृति (Artwork) भेंट की। मनीषा गुप्ता ने ड्राइंग और आर्ट की शिक्षिका (Drawing and Art Teacher) हैं।
पिछले कुछ दिन पहले मनीषा गुप्ता की मिनिएचर पेन्टिंग को राजभवन कला संग्रहालय में स्थान मिला था। इसमें उनके द्वारा चावल और अरहर के दाने पर बनाई गई कलाकृतियाँ शामिल हैं। राज्य सूचना आयुक्त डॉ दिलीप अग्निहोत्री ने आर्टिस्ट मनीषा गुप्ता की कलाकृतियों की सराहना करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।