Breaking News

मैक्सिको से वापस भेजे गए 325 से ज्यादा भारतीय दिल्ली पहुंचे, बेहद दर्दनाक है दास्तां

अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश पाने की कोशिश कर रहे 325 यात्रियों को मैक्सिको सरकार ने वापस भेज दिया है। बोइंग 747-400 चार्टर विमान शुक्रवार सुबह इन यात्रियों को लेकर दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचा। मैक्सिको के अधिकारियों के मुताबिक, जिन अधिकारियों को वापस दिल्ली भेजा गया है वे सभी 60 फेडरल माइग्रेशन एजेंटों के जरिए यहां पहुंचे थे।

उन्होंने यह भी कहा कि हमारी जांच में पता चला कि इनके पास पर्याप्त दस्तावेज नहीं थे। नियमित तौर पर रहने के लिए आवश्यक दस्तावेज नहीं होने के बाद भी पिछले कई महीनों से ये यहां रह रहे थे। इस फ्लाइट में सवार गौरव कुमार नाम के एक शख्स ने बताया कि हमारे एजेंट ने हमें जंगलों में भेजा। हम लगभग दो सप्ताह तक जंगलों में घूमे, फिर हमें मैक्सिको से भगा दिया गया।

उन्होंने कहा कि केवल भारतीयों को निर्वासित किया गया, जबकि श्रीलंका, नेपाल और कैमरून के लोग अभी भी वहां मौजूद हैं। मैंने कृषि भूमि और जेवरात बेचकर एजेंट को 18 लाख रुपये का भुगतान किया था।

About Aditya Jaiswal

Check Also

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...