अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) आज पूरे देश में चर्चा का विषय बने हुए हैं। रील लाइफ से रियल लाइफ में अपनी विशेष पहचान बनाने वाले सोनू सूद कोरोना काल में लाखों प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बनकर सामने आए। अब वह प्रवासी मजदूरों की मदद करने के अलावा अन्य लोगों की भी सहायता कर रहे हैं।
मजदूरों को घर भिजवाने से लेकर गरीब किसान बेटी को ट्रैक्टर दिलवाने और पंचकूला के मोरनी इलाके के ग्रामीण बच्चों की पढ़ाई में मदद समेत ना जाने ऐसे कितने मानवीय कृत्य हैं, जिसने सोनू सूद को समाज का हीरो बना दिया।
सोनू सूद की फैन फॉलोइंग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसने जुड़ी हर छोटी बड़ी खबर उनके चाहने वालों के लिए खासी मायने रखती है।
@SonuSood भाई आप के लिए दिल से यही निकला…. pic.twitter.com/kC4diooqj8
— Shashwat Tewari (@ShashwatTewari) August 26, 2020
दरसल, राजधानी लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार शाश्वत तिवारी ने उनके लिए एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा, “हमेशा ऐसे व्यक्ति को संभाल कर रखिए जिसने आपको यह तीन भेंट दी हो साथ, समय और समर्पण!” अबतक इस ट्वीट को सोशल मीडिया पर 51000 लोग देख चुके हैं और सैकड़ों की संख्या में लोग इसे लाइक और रीट्वीट कर चुके हैं।