Breaking News

सांसद ने 1966.32 लाख रुपये से निर्मित 7 सड़कों का किया लोकार्पण

फिरोजाबाद। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) द्वारा बनाई गईं सड़कों का शुक्रवार को सांसद डॉ.चंद्रसेन जादौंन और टूंडला विधायक प्रेमपाल धनगर ने सात सड़कों का लोकार्पण स्टेशन रोड स्थित प्रधानमंत्री सड़क योजना कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में फीता काट कर किया। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि संसदीय क्षेत्र में पीएम सड़क योजना से सर्वाधिक सड़कें बनाई जा रही हैं। कार्यकाल समापन तक ऐतिहासिक सड़कों का जाल जिले में बिछाया जाएगा। टूंडला विधायक ने जनता को बीच आगे होने वाले कार्यों की रूपरेखा रखी।

एक्सईन संजीव उपाध्याय ने बताया कि जिले की पांच तहसीलों में पांच किलोमीटर से अधिक सडक का निर्माण कराया गया है। जिसमें जसराना में एका एटा मार्ग से फिरौतीपुर नगला पोपी, फिरोजाबाद में मटसेना मार्ग से लोहारी सलेमपुर ककरौली, शिकोहाबाद में मोहिनिपुर से नगला इंची मार्ग, टूंडला में कोटला हाथवंत मार्ग से भीकनपुर वाया रानीपुर, दादपुर गगलई, शिकोहाबाद में एनएचटू से बौहनपुर बाया आरौंज मांर्ग, जसराना में शीशपूल से नहर पटरी वाया जेडा पुल मुस्तफाबाद कटैना पुल, टूंडला में जाटऊ ओखरा, रतौली मार्ग पर पांच किलोमीटर से अधिक सड़क निर्माण कराया गया है।

इस दौरान सहायक अभियंता मोहम्मद ओवैस, कप्तान सिंह, सांसद प्रतिनिधि ललित जादौन, संदीप, जगमोहन, हितेश कुमार, अमन प्रताप, सुशील कुमार,विशाल कुलश्रेष्ठ, शिव शंकर, अनुरोध कुमार, देवेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, महेंद्र पाल सिंह, दिलशाद, शादाब खान,एजाज अहमद, आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-मयंक शर्मा 

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...