Lucknow, (दया शंकर चौधरी)। उत्तर प्रदेश के नगर विकास (Urban Development) एवं (Energy Minister) एके शर्मा (AK Sharma) ने रविवार को वाराणसी (Varanasi) प्रवास के दौरान सभी नगरीय निकायों में सफ़ाई, जलापूर्ति, बिजली और कूड़ा प्रबंधन आदि कार्यों की वर्चुअल समीक्षा (Virtual Review) की और जरूरी निर्देश दिए। एके शर्मा ने निर्देशित किया की महाशिवरात्रि(Mahashivratri), होली(Holi), महाकुंभ (Mahakumbh) एवं स्वच्छ सर्वेक्षण (Swachh Survey) के मद्देनजर सभी निकाय सफाई, मार्ग प्रकाश व्यवस्था, कूड़ा प्रबंधन, स्वच्छ जलापूर्ति और शौचालियों की सफाई पर विशेष ध्यान दें। श्री शर्मा ने कहा कि नागरिकों को बेहतर सुविधाएं देने के मामले में शिकायत आने पर जिम्मेदार कार्मिकों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाएगी।
‘AIADMK में पन्नीरसेल्वम के लिए कोई जगह नहीं’, अन्नाद्रमुक के महासचिव पलानीस्वामी ने दिए संकेत
नगर विकास मंत्री ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में सभी निकायों ने श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्थाए की है, जिसे अभी बनाए रखना है। महाशिवरात्रि के बाद महाकुंभ से श्रद्धालुओं का रेला मुख्यमार्गों से होकर प्रदेश के मुख्य धार्मिक स्थलों व पर्यटन क्षेत्रों पर बढ़ेगा। ऐसे स्थानों पर नदी घाटों, जलाशयों की साफ़ सफ़ाई, स्वच्छता पर विशेष ध्यान देंगे। श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए बनाए गए शेल्टर होम्स और स्वागत शिविरों में चाय और जलपान की भी व्यवस्था संचालित रहे।
एके शर्मा ने कहा कि महाशिवरात्रि पर्व पर निकाय स्थित सभी शिवालयों के आसपास सफाई, स्वच्छ जलापूर्ति, प्रकाश व्यवस्था, पूजा सामग्री और कूड़ा प्रबंधन पर विशेष ध्यान देंगे। कूड़ा प्रबंधन के लिए सभी एमआरएफ सेंटर एक्टिव रहे। मुख्यालय स्थित डी ट्रिपल सी के माध्यम से अधिकारियों द्वारा लगातार कार्यों की मॉनिटरिंग की जाएगी।
उन्होंने कहा कि होली पर्व पर लोगों के आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा व जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। विशेष अभियान चलाकर निराश्रित गो वंशों को पकड़कर निकाय द्वारा संचालित गो आश्रय स्थलों में रखा जाये।
नगर विकास मंत्री ने सभी नगर निगम और निकायों से जुड़े नगरायुक्त, अधिशाषी अधिकारी और अन्य कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रदेश में स्वच्छ सर्वेक्षण शुरू हो चुका है। प्रयागराज वाराणसी को छोड़कर प्रदेश के सभी गंगा टाउन का स्वच्छ सर्वेक्षण हो चुका है।
कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण के मानकों के अनुरूप सभी निकाय व्यवस्थापन एवं प्रबंधन करें, जिससे स्वच्छ सर्वेक्षण में निकायों का बेहतर प्रदर्शन हो सके। शहर के मुख्य बाजारों, प्रमुख सार्वजनिक स्थलों, बस स्टेशनो, रेलवे स्टेशनो, सांस्कृतिक एवं पर्यटन स्थलों, इत्यादि के आस-पास के क्षेत्रों में दो पालियों में सफाई का कार्य एवं कूड़े का उठान कराया जाये।
टनल के अंदर खौफनाफ मंजर, वीडियो देखकर कांप जाएगी रुह; इस वजह से बचाव में आ रही दिक्कतें