Breaking News

औरैया जिले में चलाया गया राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान, यातायात सुरक्षा के दिए गए टिप्स

औरैया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत पुलिस अधीक्षक औरैया अपर्णा गौतम के निर्देशन में समूचे जिले में सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया जिसके तहत पुलिस यातायात कर्मियों के साथ एनसीसी कैडेटों ने वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा से संबंधित टिप्स दिए वही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के चालान भी काटे गए।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत औरैया की सुभाष चौराहे पर सीओ सदर सुरेंद्र नाथ सिंह यादव यातायात प्रभारी श्रवण कुमार तिवारी एचसीपी कायम सिंह हेड कांस्टेबल होशियार सिंह हेड कांस्टेबल सतीश चंद्र कांस्टेबल आशीष सिपाही अखिलेश कुमार धीरज उत्तम आदि पुलिसकर्मियों के साथ एनसीसी कैडेटों ने वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए यातायात सुरक्षा के टिप्स दिए गए।

इस सड़क सुरक्षा अभियान के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले दोपहिया वाहनों के 33 चालान व चार पहिया वाहनों के 8 चालान भी काटे गए। इसी सड़क सुरक्षा अभियान के तहत औरैया के औरैया बिधूना मोटर ऑपरेटर कार्यालय पर यातायात सुरक्षा जागरूकता गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें पीटीओ रेहाना बानो आर आई परिवहन बलवंत सिंह पीएसआई श्रवण कुमार तिवारी आदि ने वाहन चालकों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। यही नहीं इस राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर शर्मिंदा भी किया गया।

रिपोर्ट-देवांशु चौहान

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...