लखनऊ। देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर राष्ट्रवादी कॉमन राईट पार्टी NCRP एनसीआरपी ने कांग्रेस द्वारा बुलाए गए भारत बंद में अपना सहयोग दिया जिसका उत्तर प्रदेश में मिलाजुला असर देखने को मिला। एनसीआरपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण त्रिपाठी ने अपने कार्यकर्ता के साथ हजरतगंज में पैदल मार्च निकालकर लोगों से दुकाने बंद करवाने के अनुरोध किया।
NCRP के प्रदेश अध्यक्ष
इस मौके पर NCRP एनसीआरपी के प्रदेश अध्यक्ष श्री त्रिपाठी ने बताया कि केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार सत्ता के मद में चूर है जिसकी वजह से उन्हें आम लोगों की तकलीफे नहीं दिखाई दे रही है, एनसीआरपी ने सरकार की जनता विरोधी नीतियों के खिलाफ कमर कस ली है और आगामी लोकसभा चुनाव में इसका करारा जवाब भाजपा को मिल जायेगा।
भारत बंद के दौरान एनसीआरपी कार्यकर्ताओं ने जनपथ मार्केट, लालबाग मार्केट, अमीनाबाद मार्केट, चौक बाजार, बालागंज मार्केट, बंद कराने के लिए लोगों और दुकानदारों से शांतिपूर्ण अपील की। इस मौके पर पार्टी के अन्य पदाधिकारी भी शामिल थे।
ये भी पढें :-NCP कार्यकर्ताओं ने भारत बंद में निकाला पैदल मार्च