देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण के रोजाना रिकार्ड नये मामले सामने आ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस के 49931 नए मामले सामने आये हैं और देश में अब कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 1435453 हो गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस की वजह से 708 लोगों की जान गई है और अबतक यह वायरस देश में कुल मिलाकर 32771 लोगों की मौत हो चुकी है.
देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से 31991 लोग पूरी तरह स्वस्थ हुए हैं और अबतक देशभर में कुल मिलाकर 917567 लोग कोरोना वायरस से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 63.92 प्रतिशत हो गया है. देश में अब कोरोना के कुल एक्टिव मामले 485114 हैं.
वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार शनिवार को देश में 5.15 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए हैं और अबतक देश में कुल 1.68 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं.