Breaking News

छः दिनों में लगभग 80 हजार छात्रों ने ली जीवन मूल्यों की सीख

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित किये जा रहे 7-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आईसीएफएफ-2024) का छठें दिन आज लगभग 15,000 से अधिक छात्रों ने शिक्षात्मक बाल फिल्मों से प्रेरणा ली, जबकि बाल फिल्मोत्सव के छः दिनों में लखनऊ व आसपास के क्षेत्रों के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 80 हजार छात्रों ने शिक्षात्मक बाल फिल्मों से जीवन मूल्यों की सीख ली।

छः दिनों में लगभग 80 हजार छात्रों ने ली जीवन मूल्यों की सीख

बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु पधारे मिस्टर इण्डिया इण्टरनेशनल-2023 शाश्वत द्विवेदी एवं अभिनेता रूबल जैन, ईशान पुंजा एवं आरव शुक्ला ने बाल फिल्मोत्सव की रौनक में चार-चांद लगा दिये। इससे पहले मुख्य अतिथि के रूप में पधारे वरिष्ठ पत्रकार प्रांशु मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर बाल फिल्मोत्सव के छठे दिन का उद्घाटन किया।

यूपी बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को सीएम योगी ने दी बधाई, कहा- आप सभी हैं नए यूपी का भविष्य

इस अवसर पर अपने संबोधन में वरिष्ठ पत्रकार प्रांशु मिश्रा ने कहा कि बाल फिल्मोत्सव की प्रशंसा करते हुए कहा कि सीएमएस बच्चों की प्रतिभा को पहचान कर उसी के अनुरूप उनका सर्वांगीण विकास करता है।

मिस्टर इण्डिया इण्टरनेशनल-2023 शाश्वत द्विवेदी ने फिल्म देखने पधारे छात्रों से कहा कि बड़े सपने देखो और उसे पूरा करने का प्रयास करो। अभिनेता ईशान पुंजा ने कहा कि स्कूल लाइफ जीवन का सर्वश्रेष्ठ समय होता है और इसी समय में अच्छे विचार व अच्छी बातें आगामी जीवन में अहम भूमिका निभाती है।

छः दिनों में लगभग 80 हजार छात्रों ने ली जीवन मूल्यों की सीख

बाल फिल्मोत्सव में बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु पधारे फिल्म जगत से जुड़ी हस्तियों ने आज एक प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों से मुलाकात की। फिल्म जगत से जुड़ी हस्तियों ने इस अवसर पर एक स्वर से कहा कि सीएमएस ऐसा विद्यालय है जिसने बच्चों के चरित्र निर्माण के लिए अत्यन्त ही प्रशंसनीय अनूठा तरीका ढूँढ निकाला है। यह बाल फिल्मोत्सव निश्चित रूप से मानवता को विकास के पथ पर ले जायेगा. आईसीएफए-2024 के फेस्टिवल डायरेक्टर आरके सिंह ने बताया कि शैक्षिक बाल फिल्मों का यह दौर कल 21 अप्रैल को सम्पन्न हो जायेगा।

About Samar Saleel

Check Also

बायजू के ऑडिटर BDO ग्लोबल ने पद छोड़ा; दिवालियापन की कार्यवाही शुरू होने के बाद फैसला

शिक्षा प्रौद्योगिकी स्टार्टअप बायजू (Byju’s) के साथ जुड़े विवाद बढ़ते जा रहे हैं। अब ऑडिटर ...