Breaking News

Parking को लेकर पड़ोसी की हत्या

देश में अधिकतर होने वाली घटनाओं में पुलिस की लापरवाही देखने को मिलती हैं। जिसके चलते अक्सर पुलिस की नजर में छोटी दिखने वाली घटनाएं ही बड़ा रूप लेती दिखाई पड़ी हैं। जिसमें लोगों की जान तक चली गई हैं। कुछ ऐसा ही मामला दिल्ली के द्वारका इलाके में Parking को लेकर हुआ। जिसमें स्कूटी पार्किंग के लिए शख्स ने पड़ोसी की हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल साउथ-ईस्ट दिल्ली के गौतमपुरी इलाके में पार्किंग को लेकर दो परिवारों के बीच झगड़ा हो रहा था। जिसकी शिकायत पुलिस को फोन कर करके बताया गया। लेकिन पुलिस ने इसे पहले अनदेखा कर दिया।

  • इसके बाद स्कूटी पार्किंग को लेकर झगड़ा बढ़ता गया।

Parking, अस्पताल में घायल ने तोड़ दिया दम, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली डीसीपी क्राइम ब्रांच भीष्म सिंह ने बताया झगड़े में पड़ोसी नितिन के भाई अनिल को सिर पर गहरी चोट आई है। जिससे लोगों ने उसे अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। इसके बदले में नितिन के दूसरे भाई मिथुन और भतीजे विशाल ने अशोक पर चाकू से वार किया। अशोक को अपोलो अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डीसीपी ने बताया कि बदरपुर थाने में केस दर्ज किया गया था। हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। आरोपी को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम गठित की गई थी। ​आरोपी विशाल नजफगढ़ रोड पर स्थित दिल्ली जल बोर्ड के आॅफिस के बाहर से गिरफ्तार कर लिया गया।

  • आरोपी नगर निगम में पार्किंग कर्मचारी के तौर पर काम करता था।
  • जिसे पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत पहले भी तीन महीने के लिए जेल भेज दिया गया।

About Samar Saleel

Check Also

‘तेजस MK1ए सीरीज का पहला विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया’; बंगलूरू में पहली सफल उड़ान

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस एमके1ए सीरीज का पहला विमान ...