Breaking News

अप्रैल से जून के बीच ₹4.62 लाख करोड़ का शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह, सालाना आधार पर 21% बढ़ा

भारत का शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 1 अप्रैल से 17 जून 2024 के बीच सालाना आधार पर 21 प्रतिशत बढ़कर 4.62 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया। आयकर विभाग ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अनुसार, उक्त अवधि कुल 4,62,664 करोड़ रुपये (17 जून, 2024 तक) का शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह किया गया। इसमें 1,80,949 करोड़ रुपये का सीआईटी और 2,81,013 करोड़ रुपये का पीआईटी (प्रतिभूति लेनदेन कर सहित) का कलेक्शन किया गया।

वित्त वर्ष 2024-25 में 17 जून तक 53,322 करोड़ रुपये के रिफंड भी जारी किए गए हैं, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान जारी किए गए रिफंड से 34 प्रतिशत अधिक है। अप्रैल से जून 17 के बीच प्रत्यक्ष करों का सकल संग्रह (रिफंड के लिए समायोजन से पहले) पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि में 4.23 लाख करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 5.16 लाख करोड़ रुपये रहा। इसमें 22.19 प्रतिशत की वृद्धि आई। केंद्र ने इस वित्त वर्ष में प्रत्यक्ष कर मद में 21.99 लाख करोड़ रुपये संग्रह का बजट रखा है।

About News Desk (P)

Check Also

नंदिनी के दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा; नई दरें 26 जून से लागू, यह फायदा भी मिलेगा

कर्नाटक दुग्ध महासंघ (केएमएफ) ने मंगलवार को 26 जून से दूध की कीमतों में बढ़ोतरी ...