देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है और रोजाना रिकार्ड नये मामले सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के रिकार्ड 57118 नए मामले सामने आए हैं और देशभर में कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 17 लाख के करीब यानि 16,95,988 हो गया है.
,स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस की वजह से 764 लोगों की जान गई है. देश में अबतक यह जानलेवा वायरस कुल मिलाकर 36511 लोगों की मौत का कारण बन चुका है.
हालांकि राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में कोरोना वायरस से 36569 लोग पूरी तरह ठीक हुए हैं. अबतक देशभर में कुल मिलाकर 10,94,374 लोग कोरोना वायरस से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों का आंकड़ा 5.71 लाख के ऊपर है.
वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार शुक्रवार को देश में 5.25 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए हैं. अब तक देश में कुल 1.93 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं.