Breaking News

बसंत पंचमी के मौक़े पर जनविकास महासभा के कार्यालय पर माँ सरस्वती पूजन के साथ सुंदरकांड का पाठ

लखनऊ। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर जानकीपुरम एक्स. कार्यालय पर सरस्वती पूजन और  सुंदरकांड का पाठ का आयोजन किया गया। यह आयोजन जनविकास महासभा के कार्यालय पर किया गया। पर माता सरस्वती की वंदना के साथ आयोजन में सुंदरकांड का पाठ किया गया।

सोक्ट के अध्यक्ष ने कहा- जीवन में ज्ञान भी होना अति आवश्यक

इस अवसर पर सामाजिक संस्था सोक्ट के अध्यक्ष डॉ. अगम दयाल ने कहा की बसंत पंचमी की छटा अत्यंत अद्भुत होती है। इस समय चारों और प्रकृति अपनी अद्भुत छटा फैलाती है और जीवन प्रसन्नता से भरा प्रतीत होता है। ऐसे में हमारे  इसलिए, माता सरस्वती की वंदना कर हम इस बात की प्रार्थना करते हैं कि माँ हम सबको सद्बुद्धि दे, जिससे हम अपने समाज और देश में प्रेम भाव से मिलकर, समाज का विकास कर सकें। ताकि, जन-जन तक प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षित किया जा सके।

सरस्वती पूजन के बाद हुआ सुंदरकांड का पाठ

इसके उपरांत जनविकास महासभा के अध्यक्ष पंकज तिवारी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि आज बसंत पंचमी शनिवार के दिन पड़ी है। इसलिए, माता सरस्वती के पूजन के साथ प्रभु बजरंगबली की आराधना की गई है। इस मौक़े पर सुंदरकांड का पाठ भी किया गया जिसमें, भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

About reporter

Check Also

हाथरस जा सकते हैं राहुल गांधी, भगदड़ में घायल पीड़ितों से मिलेंगे; बांटेंगे दुख-दर्द

हाथरस: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी सत्संग भगदड़ हादसे को लेकर हाथरस आ सकते हैं। वह ...