फिरोजाबाद। थाना जसराना क्षेत्र Mustafabad मुस्तफाबाद चौराहे पर दो बाइकों की आमने सामने से टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी जोरदार थी की सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में भर्ती होने के बाद डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया।
Mustafabad : ज़ोरदार टक्कर में एक की मौत, अन्य गंभीर रूप से घायल
थाना फरिहा क्षेत्र दादनपुर निवासी 45 वर्षीय शोभाराम पुत्र मुन्नीलाल, 31 वर्षीय कुंवरपाल पुत्र भगवान सिंह एवं रूपराम पुत्र उदय सिंह जसराना के विद्युत फीडर पर प्राइवेट लाइनमैन का कार्य करते हैं। तीनों एक ही बाइक पर जसराना फीडर से देर शाम लौटकर अपने घर के लिये आ रहे थे। तभी थाना जसराना क्षेत्र Mustafabad मुस्तफाबाद चौराहे पर सामने से तेज गति से आ रही दूसरी बाइक से भिड़ंत हो गयी। जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये।
घायलों को जसराना के संयुक्त चिकित्सालय लाया गया। यहां कुंवरपाल पुत्र भगवान सिंह को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। वहीं रूपराम की हालत अत्यंत नाजुक होने के साथ शोभाराम भी गंभीर घायल है। मृतक के शव सहित तीनों को जिला अस्पताल भेजा गया है।
ये भी पढ़ें – Website launch : इंडियन शिया अवामी लीग की वेबसाइट हुई लांच
![](https://samarsaleel.com/wp-content/uploads/2018/03/Bablu-farrukhabad-232x300-3-232x300.jpg)