Breaking News

पाकिस्तानी सांसद ने 62 साल की उम्र में 14 साल की बच्ची से शादी की, पुलिस जांच करेगी

पाकिस्तान से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के बलूचिस्तान से सांसद मौलाना सलाहउद्दीन अयूबी (62) ने 14 साल की बच्ची से शादी कर ली. मामला कुछ वक्त पुराना है. पहले भी चर्चा में आया था. तब इसकी पुष्टि नहीं हो सकी थी. अब एक हृत्रह्र की अपील पर पुलिस इसकी जांच करने जा रही है. बच्ची के पिता ने भी निकाह की पुष्टि की है. पाकिस्तान में निकाह कानून की बात करें तो यहां लड़कियों की शादी की उम्र 16 साल तय है. अगर इससे कम उम्र में शादी की जाती है तो कानूनी तौर पर यह गुनाह माना जाएगा और इसके लिए सजा भी हो सकती है.

बच्ची का बर्थ सर्टिफिकेट सामने आया

मौलान अयूबी बलूचिस्तान के चित्राल से सांसद हैं. उन्होंने कभी इस मामले पर कोई रिएक्शन नहीं दिया. वे मौलाना फजल-उर-रहमान की पार्टी से सांसद हैं. रहमान इस वक्त पाकिस्तान डेमोक्रेटिक फ्रंट के नेता हैं. यह फ्रंट इमरान सरकार के खिलाफ देश में आंदोलन चला रहा है. द डॉन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बच्ची के स्कूल ने उसका बर्थ सर्टिफिकेट मीडिया को जारी किया. इसमें उसकी डेट ऑफ बर्थ 28 अक्टूबर 2006 बताई गई है. इसके बाद एक लोकल हृत्रह्र ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. अब इसकी जांच की जाएगी.

सिर्फ पुष्टि अब हुई है

मौलाना के निकाह का मामला पिछले साल का है. तब लोकल मीडिया में इस तरह की खबरें आईं थीं, हालांकि पुष्टि इसलिए नहीं हो सकी, क्योंकि मौलाना अयूबी या लड़की के परिवार ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया था. अब हृत्रह्र की शिकायत पर जांच की जाएगी. चित्राल पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर सज्जाद अहमद ने शिकायत दर्ज होने की पुष्टि की. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि सिर्फ शिकायत दर्ज की गई है या इस मामले में कोई स्नढ्ढक्र भी दर्ज की गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस लड़की के घर पहुंची और उसके पिता से पूछताछ की. पुलिस के सामने उन्होंने शादी की बात से इंकार कर दिया.

लड़की के पिता ने बयान बदला

पुलिस के सामने लड़की के पिता ने मौलाना और अपनी 14 साल की बेटी की शादी से इंकार कर दिया था. जब लोकल एडमिनिस्ट्रेशन के दूसरे अफसर इस बारे में जानकारी लेने उनके घर पहुंचे तो लड़की के पिता ने उन्हें भरोसा दिलाया कि बेटी जब तक 16 साल की नहीं हो जाती, तब तक वे उसे सांसद के घर के लिए विदा नहीं करेंगे.

About Aditya Jaiswal

Check Also

कराची में आतंकियों की आत्मघाती साजिश नाकाम, निशाने पर थी वैन; बाल-बाल बचे जापान के पांच नागरिक

पाकिस्तान आजकल आतंकवादियों के निशाने पर है। यहां आए दिन हमले हो रहे हैं। कभी ...