औरैया जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह ने आज बिधूना अंतर्गत भदस्या, असजना, डोडेपुर, पशुआ, भगवानपुर आदि गांवों का दौरा कर लोगों हालचाल जाना और गरीब एवं असहाय लोगों को भोजन सामग्री उपलब्ध कराई।
इसके पीछे उनका मकसद ऐसे परिवारों के बारे में जानकारी लेना था, जिनके पास अभी तक किसी भी तरह की कोई सरकारी या गैर सरकारी मदद नहीं पहुंची है। इस दौरान उनके साथ उपजिलाधिकारी बिधूना राशिद अली, क्षेत्राधिकारी बिधूना मुकेश प्रताप सिंह आदि प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। समाज के प्रबुद्ध जनों में अभय सेंगर, टीटू भदौरिया, अनिल शुक्ल, मयंक चौबे आदि लोग उनके इस पुनीत कार्य में सहयोग कर रहे हैं।
मिडिया कर्मियों द्वारा पार्टी विशेष के लोगों को राशन बांटने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा के मूल मन्त्र “सबका साथ सबका विकास” की अवधारणा के अनुरूप ही हर जरूरतमंद तक राशन पहुँचाया जा रहा है। अबतक करीब ग्यारह सौ पीड़ित परिवारों की मदद की जा चुकी है और आगे भी जानकारी मिलने पर हर जाति-धर्म और पार्टी से जुड़े गरीब लाचार लोगों की मदद की जाएगी।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर