Breaking News

डाक्टर के अभाव मे मरीज की मौत

सीएचसी भटहट पर घण्टों एम्बुलेंस में बिना इलाज ही पड़े रहे मरीज ने दम तोडा

गोरखपुर-भटहट। गुलरिया थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति की भटहट सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में डाक्टर के अभाव में मौत हो गई। परिजन मौत की वजह डाक्टर का मौजूद न रहना बता रहे है। मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम जगंल डुमरी नम्बर एक के टोला तेतरियां के निवासी धरभरन निषाद 50 वर्ष पुत्र सुबच्चन की बुधवार 3:30 बजे अचानक तबीयत खराब होने पर आनन फानन मे परिवार के लोगो ने 108 एम्बुलेंस सेवा को सूचना दिया। सुचना पाकर मौके पर पहुची ऐम्बुलेन्स ने परिवार वालो की मदद से धरभरन निषाद को 4:45 बजे सीएचसी भटहट पर पहुंचाया। सीएचसी पहुंचते ही साथ मे गये परिवार के लोगो ने डाक्टर को खोजना शुरू किया लेकिन वहां उन्हे कोई डाक्टर नही मिला । उसके बाद थक हारकर परिवार वालो ने जब वहां मौजूद कर्मचारियों से डाक्टर के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया की डाक्टर साहब दस मिनट में आ रहे है। परिवारीजन मरीज को लेकर डाक्टर का इन्तजार कर ही रहे थे। तब तक मरीज ने दम तोड़ दिया। खास बात यह रही की सीएचसी पहुंचे बीमार धरभरन को शाम 6:45 बजे तक सीएचसी भटहट पर ऐम्बुलेन्स से उतारने की किसी कर्मचारी ने जहमत नही उठाई एंव मरीज के दम तोड़ते ही परिजनो में कोहराम मच गया लेकिन कोई भी डॉक्टर वहां नहीं पहुंचा।

रिपोर्टः रंजीत जयसवाल


About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...