सीएचसी भटहट पर घण्टों एम्बुलेंस में बिना इलाज ही पड़े रहे मरीज ने दम तोडा
गोरखपुर-भटहट। गुलरिया थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति की भटहट सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में डाक्टर के अभाव में मौत हो गई। परिजन मौत की वजह डाक्टर का मौजूद न रहना बता रहे है। मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम जगंल डुमरी नम्बर एक के टोला तेतरियां के निवासी धरभरन निषाद 50 वर्ष पुत्र सुबच्चन की बुधवार 3:30 बजे अचानक तबीयत खराब होने पर आनन फानन मे परिवार के लोगो ने 108 एम्बुलेंस सेवा को सूचना दिया। सुचना पाकर मौके पर पहुची ऐम्बुलेन्स ने परिवार वालो की मदद से धरभरन निषाद को 4:45 बजे सीएचसी भटहट पर पहुंचाया। सीएचसी पहुंचते ही साथ मे गये परिवार के लोगो ने डाक्टर को खोजना शुरू किया लेकिन वहां उन्हे कोई डाक्टर नही मिला । उसके बाद थक हारकर परिवार वालो ने जब वहां मौजूद कर्मचारियों से डाक्टर के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया की डाक्टर साहब दस मिनट में आ रहे है। परिवारीजन मरीज को लेकर डाक्टर का इन्तजार कर ही रहे थे। तब तक मरीज ने दम तोड़ दिया। खास बात यह रही की सीएचसी पहुंचे बीमार धरभरन को शाम 6:45 बजे तक सीएचसी भटहट पर ऐम्बुलेन्स से उतारने की किसी कर्मचारी ने जहमत नही उठाई एंव मरीज के दम तोड़ते ही परिजनो में कोहराम मच गया लेकिन कोई भी डॉक्टर वहां नहीं पहुंचा।
रिपोर्टः रंजीत जयसवाल