Breaking News

लगातार पाँचवे दिन बढ़ी पेट्रोल की कीमत, अब तक प्रति लीटर 1.19 रुपये की बढ़ोत्तरी

देश में पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि का सिलसिला जारी है. देश की सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने आज फिर पेट्रोल की कीमत में वृद्धि कर दी है. आज भी लगातार 5वें दिन पेट्रोल महंगा हुआ है और पेट्रोल के दाम में 13 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है. इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम 81.62 रुपये प्रति लीटर हो गये हैं.

वहीं बताया जा रहा है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बीते सप्ताह के दौरान कच्चे तेल की कीमतों में अधिकतर गिरावट का ही रूख रहा है. इसके बाद भी घरेलू बाजार में पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है. हालांकि, डीजल की कीमत में पिछले 23 दिनों से कोई बदलाव नहीं हुआ है.

गौरतलब है कि बीते 16 अगस्त से यदि बुधवार 19 अगस्त को छोड़ दिया जाए तो शेष आठ दिन पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी ही हुई. बीते 16 अगस्त, रविवार, से पेट्रोल की कीमतों में जो आग लगनी शुरू हुई, वह आज भी जारी रही. तेल कंपनियों ने गुरुवार 10 पैसे, शुक्रवार को 19 पैसे, शनिवार को 16 पैसे, रविवार को 14 पैसे और आज 13 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की है.  इस प्रकार पाँच दिनों में 1.19 रुपये की बढ़ोत्तरी हो चुकी है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

गर्मी में चुनावों के कारण इस साल चीनी की रिकॉर्ड खपत, गन्ना किसानों को समय पर मिल सकता है भुगतान

भीषण गर्मी के बीच हो रहे लोकसभा चुनावों की वजह से देश में इस साल ...