Breaking News

पीयूष गोयल ने विपक्षी दलों पर लगाया बड़ा आरोप कहा-“विरोधी दलों के पास कोई मुद्दा नहीं है…”

संसद के दोनों सदनों में विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है, जिस वजह से सदन कार्यवाही बार-बार स्थगित करनी पड़ रही है. केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा में नेता सदन पीयूष गोयल ने राज्यसभा की कार्यवाही को सुचारू रूप से नहीं चलने देने का आरोप विपक्षी दलों पर लगाया है.

विपक्ष को मुद्दाविहीन बताते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि आज लोकसभा में महंगाई और राज्यसभा में ओमिक्रोन के महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा होनी थी लेकिन विरोधी दलों के पास कोई मुद्दा नहीं है.

उनके पास सरकार की आलोचना करने के लिए और जनता की समस्या उठाने के लिए कोई विषय ही नहीं है, कोई इच्छा नहीं है.लखीमपुर खीरी हिंसा पर एसआईटी रिपोर्ट के मामले में लोकसभा में नहीं बोलने देने के राहुल गांधी के आरोप पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री और राज्य सभा में नेता सदन पीयूष गोयल ने कहा कि लखीमपुर खीरी मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर और सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो रही है.

 

About News Room lko

Check Also

कतर से रिहा होकर लौटे सौरभ और उनके पिता ने PM को लिखा पत्र, कहा- उम्मीद थी कोई कसर नहीं छोड़ेंगे

नई दिल्ली: कतर ने जिन आठ भारतीय नौसेना के पूर्व कर्मचारियों को मौत की सजा ...