Breaking News

पीएम मोदी ने कांग्रेस सरकार पर बोला हमला, कहा शराब घोटाला कर दिया, शराबबंदी नहीं…

पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को रायपुर में विजय संकल्प रैली के दौरान कांग्रेस सरकार पर जमकर प्रहार किया। पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा तो हाल ही में उपमुख्यमंत्री बनाए गए टीएस सिंहदेव की सीएम ना बन बाने की टीस भी उभारने की कोशिश की।

👉हरियाणा में कुंआरों को हर महीने मिलेगी इतनी पेंशन, सीएम खट्टर ने किया ऐलान, जानकर ख़ुशी से झूम उठे लोग

पीएम मोदी ने कांग्रेस सरकार पर बोला हमला

पीएम ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने शराबबंदी का वादा किया था, लेकिन इसे पूरा नहीं किया, बल्कि शराब घोटाला कर डाला। पीएम मोदी ने कहा, ‘गंगा जी की झूठी कसम खाने का पाप कांग्रेस ही कर सकती है। गंगा जी की कसम खाकर इन्होंने एक घोषणा-पत्र जारी किया था और उसमें बड़ी-बड़ी बातें की थी। लेकिन आज उस घोषणा-पत्र की याद दिलाते ही कांग्रेस की याददाश्त ही चली जाती है। कांग्रेस के एक वादे की मैं आपको जरूर याद दिलाना चाहूंगा।

छत्तीसगढ़ की माताएं बहने और बेटियां गौर से सुने। तब छत्तीसगढ़ से 36 वादे जो कांग्रेस ने किए थे, उसमें एक था कि राज्य में शराबबंदी लागू की जाएगी। कहा यह भी था कि जो अनूसूचित क्षेत्र है वहां ग्रामसभाओं को शराब बंदी का अधिकार दिया जाएगा। 5 वर्ष होने को है, लेकिन सच यह है कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में हजारों करोड़ का शराब घोटाला कर दिया है और इसकी पूरी जानकारी अखबारों में भरी पड़ी है।’

पीएम मोदी ने कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा, ‘कोल माफिया, सैंड माफिया, लैंड माफिया… न जाने कैसे-कैसे माफिया यहां फल-फूल रहे हैं। यहां सूबे के मुखिया से लेकर तमाम मंत्रियों और अधिकारियों तक पर घोटाले के गंभीर से गंभीर आरोप लगते रहे हैं। आज छत्तीसगढ़ सरकार, कांग्रेस के करप्शन और कुशासन का मॉडल बन चुकी है।’

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की माताओं बहनों से धोखा किया। छत्तीसगढ़ से धोखा किया। ढाई साल के शासन के बाद मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने को लेकर लंबे समय तक नाराज रहे टीएस सिंह देव की टीस को भी पीएम मोदी ने उभारने की कोशिश की। उन्होंने कहा, ‘आरोप यह है कि यह जो कमीशन के पैसे उगाहे जाते थे यह कांग्रेस पार्टी के खाते में गए हैं। कहने वाले कहते हैं कि शराब घोटाले के पैसे की इसी मारामारी में यहां ढाई-ढाई साल मुख्यमंत्री पद वाला फॉर्मूला लागू नहीं हो पाया।’

About News Room lko

Check Also

दाल बाटी बनाते समय रखें इन बातों का ध्यान, खाकर हर कोई चाटता रह जाएगा उंगलियां

जब भी राजस्थान का नाम जहन में आता है तो वहां के कल्चर, रहन-सहन, खान ...