Breaking News

पीएम मोदी ने ली सर्वदलीय बैठक, बोले- बातचीत से ही निकलेगा किसान आंदोलन का हल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में उन्होंने अमेरिका में महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़े जाने पर खेद व्यक्त किया. इसके अलावा उन्होंने फिर दोहराया कि 22 जनवरी को किसानों को दिया गया सरकारी प्रस्ताव अभी भी वही है. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन का समाधान बातचीत के जरिए ही निकाला जा सकता है.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने शुक्रवार को सदन के फ्लोर लीडर्स (सत्ता और विपक्ष के नेता) के साथ बैठक की थी. इसमें भाग लेने वाले नेताओं से उन्होंने कहा था कि लोकसभा में सभी दलों के नेताओं से सदन की गरिमा का सम्मान करने का अनुरोध किया जाता है और कार्यवाही के सुचारू संचालन के लिए उनका सहयोग भी मांगा गया है.

राष्ट्रपति के अभिभाषण का हुआ था बहिष्कार

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण का कांग्रेस सहित 19 विपक्षी दलों ने शुक्रवार को बहिष्कार किया था. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि सरकार को किसानों के आंदोलन का समाधान ढूंढऩा चाहिए.

About Aditya Jaiswal

Check Also

मतदान न हो लू से प्रभावित, टास्क फोर्स रखेगी नजर, रोज जारी होगा पूर्वानुमान

नई दिल्ली:  देश के कुछ हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान और लू चलने के ...