Breaking News

पीएनबी ने बाधारहित ट्रांजैक्शन के लिए पीएनबी डिजिटल रुपया एप के माध्यम से सीबीडीसी-यूपीआई अंतरपरिचालन का शुभारंभ किया

पंजाब नैशनल बैंक, सार्वजनिक क्षेत्र में देश के अग्रणी बैंकों में से एक, ने अपने डिजिटल रुपया मोबाइल एप्लीकेशन में भारत के सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (सीबीडीसी) के साथ यूनिफाइड इंटरफेस पेमेंट्स (यूपीआई) अंतरपरिचालन संबंधी फीचर के लांच की घोषणा की है। यह कदम आरबीआई के सीबीडीसी पायलट परियोजना के क्रम में है और भारत के पेमेंट पारिस्थितिकी तंत्र में संभावनाओं का नया द्वार खोलती है।

पीएनबी ने बाधारहित ट्रांजैक्शन के लिए पीएनबी डिजिटल रुपया एप के माध्यम से सीबीडीसी-यूपीआई अंतरपरिचालन का शुभारंभ किया

पीएनबी के ग्राहक अब पीएनबी डिजिटल रुपया एप का प्रयोग अपने व्यवसायी को भुगतान के लिए यूपीआई क्यूआर कोड को स्कैन करने या किसी भी वाणिज्यिक प्रतिष्ठान में ट्रांजैक्शन को पूरा करने के लिए कर सकते हैं। यहां तक कि अगर किसी व्यवसायी के पास सीबीडीसी वालेट नहीं है तो भी पीएनबी डिजिटल रुपया एप प्रयोगकर्त्ता अपने सीबीडीसी वालेट का प्रयोग उन व्यवसायियों के यूपीआई क्यूआर पर ट्रांजैक्शन के लिए कर सकता है।

👉10 महीने की बच्ची को था पेट दर्द, डॉक्टर समझ रहे थे ट्यूमर, पर अंदर से निकले जुड़वां बच्चे!

इस नई कार्यक्षमता के साथ एप वर्तमान में एंड्रायड यूजर्स के लिए प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और आईओएस यूजर्स के लिए भी शीघ्र उपलब्ध कराया जाएगा।
पीएनबी डिजिटल रुपया पर कैसे रजिस्टर अथवा साइन इन करें

1. गूगल प्ले स्टोर से पीएनबी डिजिटल रुपया एप डाउनलोड करें।
2. सिम वेरिफिकेशन के लिए पीएनबी के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल फोन सिम का चयन करें।
3. सेट एप पिन पर क्लिक कर अपना एप पिन बनाएं।
4. वालेट चयन पर क्लिक करें और पीएनबी खाते को लिंक करें।
5. डेबिट कार्ड का विवरण डालें और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करें।
6. एक बार रजिस्टर्ड हो जाने पर आप पीएनबी डिजिटल रुपे का प्रयोग शुरु कर सकते हैं।

About Samar Saleel

Check Also

संजय मल्होत्रा होंगे भारतीय रिजर्व बैंक के 26वें गवर्नर, शक्तिकांत दास की लेंगे जगह

राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा भारतीय रिजर्व बैंक के नए गवर्नर होंगे। वे वर्तमान गवर्नर शक्तिकांत ...