Breaking News

क्लास में शोर मचाने पर स्कूली बच्चों की इस प्रिंसिपल ने की बेहरहमी से पिटाई

लखनऊ के अहमामऊ स्थित आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल ने कक्षा में शोर मचाने पर स्कूली बच्चों की बेहरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई से कई विद्यार्थी बेहोश हो गए. आक्रोशित बच्चों के परिजनों ने प्रधानाचार्या के विरूद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए सुलतानपुर हाइवे जाम कर प्रदर्शन प्रारम्भ कर दिया. मौके पर पहुंची गोसाईगंज पुलिस के प्रधानाचार्या प्रदीप मिश्रा को हिरासत में लेने के बाद परिजनों ने प्रदर्शन खत्म किया.

जानकारी के मुताबिक शनिवार की प्रातः काल कक्षा में शिक्षक के न होने पर कक्षा 6 के विद्यार्थी शोर मचा रहे थे. बच्चों का शोर सुनकर प्रधानाचार्या प्रदीप मिश्र नाराज को गए. गुस्से में कक्षा के अंदर पहुंचे प्रिंसिपल ने विद्यार्थियों की पिटाई प्रारम्भ कर दी. उनकी पिटाई से कक्षा 6 में पढ़ने वाले अहमामऊ निवासी विद्यार्थी सुखमी लाल, दीक्षा, गरिमा,चांदनी, लक्ष्मी और श्रीलाल बेहोश हो गए. कक्षा में विद्यार्थियों के बेहोश होते हुए प्रिंसिपल के हाथ पांव फूल गए जबकि दूसरे विद्यार्थियों में भगदड़ मच गई.

कुछ विद्यार्थियों ने इसकी जानकारी विद्यार्थियों के परिजनों को दी. इसके बाद उग्र ग्रामीणों और परिजन विद्यालय पहुंचकर हंगामा करने लगे. नाराज परिजनों ने प्रिंसिपल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सुलतानपुर रोड जाम कर प्रदर्शन करना प्रारम्भ कर दिया. इससे घंटे भर तक सड़क पर लम्बा जाम लग गया. प्रिंसिपल प्रदीप मिश्र की गिरफ्तारी के बाद गांव वालों ने जाम खत्म किया. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रिंसिपल की नियुक्ति के बाद स्कूल पढ़ाई कम  पॉलिटिक्स अधिक हो रही है.

इस्पेक्टर गोसाईगंज डीके उपाध्याय ने बताया कि पीडित छात्र-छात्राओं का मेडिकल कराकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया. वहीं, सीएचसी गोसाईगंज पर विद्यार्थियों के मेडिकल में पांच घंटे लग गए.

About News Room lko

Check Also

देश भर में चुनाव की बयार… पर यहां है इंतजार, सरकार और उपराज्यपाल की रस्साकशी में अटका ‘दरबार’

नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव अब शुक्रवार को नहीं होगा। उपराज्यपाल ...