लखनऊ। कई वर्षो से विवाद झेल रही एक बेशकीमती जमीन पर कब्जेदारी को लेकर शनिवार की दोपहर दो समुदाय के लोग आमने सामने आ गए। तालकटोरा थाना क्षेत्र. अन्तर्गत टिकैतराय तालाब के पास बनी वक्फ मस्जिद कूड़े वाली के पास बड़ी बेश कीमती जमीन पर जब नगर निगम की जेसीबी मशीने पहुॅची तो मस्जिद पक्ष के लोगो ने हंगामा शुरू कर दिया। मंदिर के बराबर खाली पड़ी विवादित जमीन की सफाई करने पहुॅचे नगर निगम के दस्ते का एक समुदाय के लोगो ने विरोध किया तो दूसरे समुदाय के लोग भी एकत्र हो गए और आमने सामने आ कर दोनो पक्षो मे नारे बाजी शुरू हो गई। सूचना पाकर तालकटोरा पुलिस मौके पर पहुॅची और हालात को देखते हुए कई थानो की पुलिस को मौके पर बुलाया गया। एएसपी पूर्वी सर्वेश मिश्रा और एसीएम 6 भी मौके पर पहुॅचे और हंगामा कर रहे दोनो पक्षो के लोगो को वहां से हटा दिया गया। जिस समय न्यायालय द्वारा कुर्क की गई विवादित जमीन को लेकर दो समुदाय के लोगो के बीच हंगामा हो रहा था उसी समय लेबर कालोनी वार्ड के पार्षद राजेश मालवीय और लखनऊ पश्चिम क्षेत्र के विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव भी मौके पर पहुॅच गए और विवादित जमीन को मंदिर की जमीन बता कर उसपे मदिर पक्ष का दावा करने लगे तो एक दूसरे पक्ष के लोगो ने एक बार फिर से हंगामा शुरू कर दिया। भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद एएसपी सर्वेश मिश्रा ने किसी तरह से लोगो को शान्त कराया और मामला न्यायालय मे होने की बात कह कर विवादित जमीन पर किसी भी तरह के कब्जे या निर्माण को गैर कानूनी बताया। वक्घ्फ मस्जिद कूड़े वाली के सिकेट्री हुसैन नवाब का कहना है कि मस्जिद के पास पड़ी खाली जमीन मस्जिद की सम्पत्ति है उन्होने बताया कि दो माह पहले भी इस जमीन पर बने पिलर को तोड़ कर कुछ लोगो ने जमीन पर जबरन कब्घ्जा करने का प्रयास किया था जिसकी शिकायत उन्होने पुलिस से की तो पुलिस ने कुछ लोगो के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही भी की थी। इस सम्बन्ध मे एएसपी पूर्वी सर्वेश मिश्रा का कहना है कि मस्जिद के पास पड़ी खाली विवदित जमीन पर फैली गन्दगी को साफ करने आज नगर निगम का दस्ता आया था नगर निगम के दस्ते को देख कर कुछ लोगो मे शायद ये भ्रम फैल गया कि विवादित जमीन पर कब्जा किया जा रहा है बस इसी गलत फहमी मे दो पाक्षो के लोग आमने सामने आगए उन्होने बताया कि विवदित जमीन को पहले ही कुर्क किया जा चुका है और मामला नयायलय मे लम्बित है उन्होने बताया कि गलत फहमी के कारण हुए हंगामे के बाद माहौल पूरी तरह से शान्त है।
Tags Lucknow municipal corporation prized land Tikaiyarai pond
Check Also
अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, समलैंगिक संबंध बनाकर करते थे लूट, ऐसे बनाते थे शिकार
कोटद्वार: एक एप की मदद से लोगों के साथ समलैंगिक संबंध बनाकर लूटपाट करने वाले ...