गोरखपुर। जन सामान्य को सस्ती दवाइयां उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पूरे देश में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के अन्तर्गत कम कीमत की जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराने के लिये प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र खोले गये हैं। इन केन्द्रों पर उपलब्ध जेनेरिक दवाइयों की कीमत ब्राण्डेड अंग्रेजी दवाइयों से काफी सस्ती होती हैं।
👉मोदी की गारंटी पर लगी जनता के विश्वास की गारंटी: योगी आदित्यनाथ
इसी क्रम में रेल मंत्रालय की पहल पर रेल यात्रियों को कम कीमत पर सस्ती जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भारतीय रेल पर आरम्भिक चरण में कुछ स्टेशनों को प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र खोलने के लिये चिह्नित किया गया है।
इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे पर रेल यात्रियों को कम कीमत पर सस्ती जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराने के लिये लखनऊ मण्डल के गोरखपुर एवं लखनऊ स्टेशन को, वाराणसी मण्डल के बनारस स्टेशन को तथा इज्जतनगर मण्डल के काशीपुर स्टेशन को प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र खोलने के लिये चिह्नित किया गया है।
👉तीन राज्यों में पार्टी को बहुमत मिलने पर भाजपा नेताओं ने लड्डू खिलाकर मनाया जश्न
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल के बनारस स्टेशन पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र खोलने के लिये ई-ऑक्शन किया जा चुका है, जिस पर इच्छुक पार्टी का बिड प्राप्त हो गया है एवं आगे की प्रक्रिया जारी है।
इसके अतिरिक्त लखनऊ मण्डल के लखनऊ जं. एवं गोरखपुर जं. स्टेशन पर तथा इज्जतनगर मण्डल के काशीपुर स्टेशन पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र खोलने के लिये कार्यवाही चल रही है।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी