- Published by- @MrAnshulGaurav
- Sunday, June 19, 2022
लखनऊ। योग दिवस के द्रष्टिगत विद्यांत हिंदू पीजी कॉलेज लखनऊ के प्रांगण में अभ्यास कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है. इस क्रम में 20 जून को महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा योगाभ्यास किया जाएगा।
![](https://samarsaleel.com/wp-content/uploads/2022/06/132.jpg)
इसके अंतर्गत छात्र छात्राओं ने सूर्य नमस्कार पद्मासन, गोमुखासन, ताड़ासन,पर्वतासन, भुजंगासन, हलासन, सर्वांगासन,पवनमुक्तासन वज्रासन, चक्रासन बालासनगरूणासन,
पर्वतासन वीरासन सुप्तवज्रासन धनुरासन त्रिकोणासन प्राणायाम आदि का अभ्यास किया। डॉ रमेश कुमार यादव ने छात्र-छात्राओं को योगाभ्यास करवाया इस अवसर पर प्राचार्य प्रो धरम कौर, डॉ बृजभूषण यादव, सुरेंद्र मिश्रा, विनय तथा विवेक उपस्थित रहे। इसमे अनेक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया.