Breaking News

राष्ट्रपति का पुलिस पदक अब हुआ दोगुना

कानपुर:-वीरता के लिए पदक जीतने वाले पुलिस के राजपत्रित व अराजपत्रित श्रेणी के अधिकारियों व कर्मचारियों का पदक भत्ता दोगुना कर दिया गया है। यह बढ़ोत्तरी 15 जून 2018 से ही लागू होगी। गृह विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया।

सचिव गृह भगवान स्वरूप की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि वीरता के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक जीतने वाले को अब प्रतिमाह 6000 रुपये पदक भत्ता दिया जाएगा। पहले यह पदक भत्ता 3000 रुपये प्रतिमाह था। वीरता के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक का बार प्राप्त करने वालों को भी प्रतिमाह 3000 रुपये की जगह अब 6000 रुपये पदक भत्ता दिया जाएगा।

वीरता के लिए पुलिस पदक और वीरता के लिए पुलिस पदक का बार प्राप्त करने वालों को पहले की तरह ही प्रतिमाह 2000 रुपये पदक भत्ता दिया जाएगा। प्रदेश सरकार ने यह बढ़ोत्तरी केंद्र सरकार के 14 जून 2018 के पत्र के आधार पर की है। इसी पत्र में पदक भत्ता बढ़ाने की संस्तुति की गई थी।

 

योगेश अग्निहोत्री

About Samar Saleel

Check Also

महाराष्ट्र में चल रहे मोदी तूफान के सामने तिनके की तरह उड़ जाएगा उद्धव सेना, कांग्रेस और एनसीपी शरद पवार गठबंधन- डॉ दिनेश शर्मा

मुंबई। उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सांसद डॉ दिनेश शर्मा ने कहा महाराष्ट्र में भाजपा ...