Breaking News

रायबरेली: घाट से चोरों ने उड़ाई बाइक

रायबरेली। घोरवारा प्रधानपति अनूप मिश्र अपने भाई अनुज मिश्र के अन्तिम संस्कार में आये थे। वहीं डलमऊ स्थित घाट पर खड़ी उनकी पल्सर बदमाशो ने चोरी कर ली।

प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो तीन युवक एक बाइक से आये, उसमें से एक युवक ने कुछ चाभियां लगाई और देखते ही देखते सबकी नजरों के सामने से चोर पल्सर ले उड़े।

जब प्रधान पति से लोगों ने पूछा कि क्या किसी को अपनी बाइक दी, वो बोले नही तब लोगों ने उन बदमाशों का पीछा किया। लेकिन चोर भागने में सफल रहे और फतेहपुर की ओर निकल गए। फिलहाल घटना की तररीर डलमऊ पुलिस को दे दी गई है।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

कुलपति बनी रहेंगी प्रो. नईमा खातून, हाईकोर्ट ने सभी याचिकाओं को किया खारिज, नियुक्ति को ठहराया वैध

अलीगढ़:  इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एएमयू की पहली महिला कुलपति प्रोफेसर नईमा खातून की नियुक्ति ...