Breaking News

संगम में कैटरीना का वीडियो बना रहे थे दो शख्स, देख रवीना टंडन ने जताई नाराजगी

प्रयागराज में इस बार महाकुंभ 2025 में आम लोगों से लेकर वीवीआईपी तक ने संगम में डुबकी लगाई। त्रिवेणी संगम में स्नान के लिए हर रोज लाखों-करोड़ों की संख्या में लोग प्रयागराज पहुंच रहे थे, जिसका असर सिर्फ प्रयागराज में ही नहीं बल्कि पूरे देश में देखने को मिला। अंबानी परिवार से लेकर कई बॉलीवुड सितारों ने भी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ भी 24 फरवरी को अपनी सास यानी वीना कौशल के साथ संगम स्नान के लिए प्रयागराज पहुंची थीं। अभिनेत्री के कई वीडियो-फोटो सामने आए, लेकिन अब एक्ट्रेस का जो वीडियो सामने आया है, वह देखकर रवीना टंडन भड़क उठी हैं।

 

शांत और बेपरवाह कैटरीना

दरअसल, संगम में स्नान के दौरान दो लड़कों ने अभिनेत्री का वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इन लड़कों की इस हरकत पर रवीना टंडन ने नाराजगी जाहिर की है। वीडियो में कैटरीना संगम में नजर आ रही हैं और उनके आस-पास कई लोग मौजूद हैं। इस वीडियो में दो शर्ट लेस लड़के भी दिखाई दिए, जिनमें से एक वीडियो बनाते हुए कहता है- ‘ये मैं हूं, ये मेरा भाई है और ये कैटरीना कैफ है।’ इसके बाद लड़का कैमरा कैटरीना की तरफ घुमा देता है। इस दौरान कैटरीना पूजा में व्यस्त नजर आईं।

रवीना टंडन भी हुईं नाराज

वीडियो में कैटरीना भक्ति में लीन आंखें बंद किए आस-पास के शोरगुल से बेपरवाह नजर आ रही हैं। लेकिन, अब कई लोग इस वीडियो को डरावना बता रहे हैं। वहीं रवीना टंडन ने भी वीडियो पर कमेंट किया और इसे घिनौना बताया है। एक्ट्रेस ने लिखा- ‘ये घिनौना है। इस तरह के लोग एक शांतिपूर्ण और मीनिंगफुल पल को खराब कर देते हैं।’ रवीना के रिएक्शन से साफ है कि वह इस वीडियो को लेकर काफी नाराज हैं।

फिरोज़ खान की ‘यलगार’ में इस अभिनेता को संजय दत्त से भी बड़ा रोल मिला था, अब कहां हैं वो?

लोगों का रिएक्शन

वीडियो पर कमेंट करते हुए कई नेटिजंस ने भी इसे डिस्टर्बिंग बताया है। एक यूजर ने लिखा- ‘मुझे समझ नहीं आता कि ये क्या मजाक है? जब आप किसी मशहूर हस्ती को देखते हैं तो ऐसे क्यों रिएक्ट करते हैं।’ एक अन्य ने लिखा- ‘ये दुखद और परेशान करने वाला है।’ एक और लिखता है- ‘फिर कहते हैं कि वीआईपी घाट क्यों बनाए हैं। ये हर तरह से दुखद है।’ एक ने कहा- ‘इसलिए वीआईपी ट्रीटमेंट जरूरी है। वरना ऐसे लोग पाप धोके पाप कर लेते हैं। मन साफ कहां से होगा।’

https://youtu.be/l34dWHGGOlo?si=ex8zhc9s8D_CKirN

About reporter

Check Also

Celebrity Selve Singh बनेंगी विपिन अग्निहोत्री के Chat Show ‘Speak Up’ का हिस्सा

Entertainment Desk। मार्च में Amazon Prime पर प्रसारित होने वाले Chat Show ‘Speak Up” में ...