Breaking News

शिल्पा ने कुछ इस अंदाज़ में सेलिब्रेट किया बहन शमिता का बर्थडे, वायरल हुआ नया लुक

फेमस एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनकी बहन शमिता शेट्टी दोनों में हमेशा प्यारी बॉन्डिंग देखने को मिलती है। दोनों सिस्टर्स को अक्सर एक-साथ आउटिंग पर स्पॉट किया जाता है। बता दें आज शिल्पा की बहन शमिता अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। शिल्पा की प्यारी बहन का बर्थडे हो और वो कुछ खास न करें, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। शमिता के बर्थडे पर शिल्पा और उनके पति ने कुछ खास अंदाज में उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर छाईं हुई हैं। आईए डालते हैं नजर इन तस्वीरों पर…

बता दें शिल्पा और राज कुंदरा ने शनिवार रात शमिता का बर्थडे मुंबई के एक महंगे रेस्टोरेंट में सेलिब्रेट किया।इस दौरान दोनों सिस्टर्स का गजब का लुक देखने को मिला।लुक की बात करें तो इस दौरान शिल्पा ब्लैक और पिंक कॉम्बिनेशन के आउटफिट में गॉर्जियस नजर आईं।

ड्रेस की पोल्का स्लीव्स उनके लुक की ग्रेस को और बढ़ा रही हैं। इस लुक को एक्ट्रेस ने मैचिंग ब्लैक शूज के साथ कम्पलीट किया हुआ है।

नेक पर ब्लैक चोकर मिनिमल मेकअप और ओपन हेयर्स शिल्पा के लुक को चार-चांद लगा रहे हैं।वहीं उनके पति राज कुंदरा ब्लैक शर्ट के साथ ब्लू डेनिम और ट्रांसपेरेंट गॉग्लस में परफेक्ट दिखाई दे रहे हैं।

वहीं बर्थडे गर्ल शमिता शेट्टी ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में प्रिंसेस दिखाई दे रही हैं। ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने गोल्डन हील्स पेयर की हुई हैं।

नेक पर गोल्डन और व्हाइट स्टोन की चेन उनकी खूबसूरती को और बढ़ा रहे हैं। पिंक लिप्स और वेवी हेयर्स में शमिता की खूबसूरती देखते ही बन रही है।

About News Room lko

Check Also

स्पीलबर्ग की ‘जॉज’ पर बन रही है डॉक्यूमेंट्री, जियो के शार्क फेस्ट 2025 में ‘जॉज @50’ का होगा प्रीमियर

हॉलीवुड के महान निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग की फिल्म ‘जॉज’ 20 जून 1975 में रिलीज हुई ...