लखनऊ। शाइन समूह Shine Group के सीएमडी राशिद नसीम ने कहा कि यह बजट स्वागत योग्य कदम है। किसानों और नई कंपनियों को भी इसमें राहत दी गई है।
मोदी सरकार का अन्तरिम बजट एक काल्पनिक बजट : Anil Dubey
Shine Group के सीएमडी ने बताया
शाइन समूह Shine Group के सीएमडी ने बताया कि आयकर की सीमा ढाई लाख से बढ़ाकर पांच लाख कर देने से करदाताओं को इसमें राहत दी गई है। रियल एस्टेट सेक्टर में न बिकी हुई यूनिट्स पर 2 साल तक की टैक्स की छूट कर देने से इस सेक्टर से जुड़े लोगों को फायदा होगा।
लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत लोकलुभावन बजट : डाॅ. मसूद अहमद