Breaking News

शिवसेना की ओर से सुप्रीम कोर्ट में राज्यपाल द्वारा अधिक समय ना दिए जाने के खिलाफ याचिका दायर

महाराष्ट्र में किसी भी पार्टी के सरकार बनाने की स्थिति में ना होने के बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राष्ट्रपति शासन की सिफारिश की थी, जिसके बाद प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया।

वहीं, शिवसेना की ओर से सुप्रीम कोर्ट में राज्यपाल द्वारा अधिक समय ना दिए जाने के खिलाफ याचिका दायर की गई है, जिस पर आज सुनवाई होनी है। शिवसेना राष्ट्रपति शासन लगाने के फैसले के खिलाफ भी आज याचिका दायर कर सकती है। दूसरी तरफ, मुंबई में कांग्रेस और एनसीपी के दिग्गज नेताओं की बैठक के बाद साझा बयान जारी किया गया। इस दौरान एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने साफ किया कि वे महाराष्ट्र में दोबारा चुनाव नहीं चाहते हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अभी कोई जल्दबाजी नहीं है और सरकार बनाने को लेकर एनसीपी-कांग्रेस में सबकुछ तय होने के बाद शिवसेना से बात की जाएगी।

About News Room lko

Check Also

मंडल रेल प्रबंधक ने लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए उतरेटिया एवं सुलतानपुर स्टेशन का निरीक्षण किया 

लखनऊ। मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने आज मण्डल के अधिकारियों के साथ लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड ...