Breaking News

स्मार्टफोन Galaxy S23 Ultra 5G हुआ सस्ता, मिल रहा इतना ज्यादा डिस्काउंट

मेजन इंडिया पर सैमसंग (Samsung) की लेटेस्ट सीरीज का प्रीमियम स्मार्टफोन- Galaxy S23 Ultra 5G चौंका देने वाली डील के साथ उपलब्ध है। डील में 12जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन को आप 1,49,999 रुपये की बजाय 1,24,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

“निराशा के कर्तव्य” पढ़ें विपक्षी नेता

स्मार्टफोन Galaxy S23 Ultra 5G

फोन खरीदने के लिए अगर आप HDFC बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे तो आपको 8 हजार रुपये का अडिशनल डिस्काउंट भी मिलेगा। इन दोनों ऑफर के साथ फोन पर मिलने वाला टोटल डिस्काउंट 33 हजार रुपये का हो जाता है। वहीं, एक्सचेंज ऑफर में इस फोन को आप 34 हजार रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं।

एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगा। सैमसंग के इस फोन में 200 मेगापिक्सल के कैमरा के साथ कई तगड़े फीचर दिए गए हैं।

फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ चार कैमरे दिए गए हैं। इनमें 200 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के अलावा एक 12 मेगापिक्सल और दो 10 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है।

कंपनी इस फोन में 3088×1440 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.8 इंच का QHD+ डिस्प्ले दिया गया है। यह डाइनैमिक AMOLED डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। कंपनी इस फोन को 12जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में ऑफर कर रही है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट देखने को मिलेगा।

About News Room lko

Check Also

शुरुआती झटकों के बाद बाजार में हरियाली लौटी; सेंसेक्स 486 अंक चढ़ा, निफ्टी 22550 के पार

घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को शुरुआती झटकों के बाजवूद दमदार क्लोजिंग हुई। लगातार पांचवें ...