Breaking News

Solar Storm : बंद हो सकते हैं मोबाइल, टीवी और जीपीएस

एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगले 48 घंटे में पृथ्वी से Solar Storm टकरा सकता है। जिसके परिणाम स्वरुप सैटेलाइट आधारित सभी सेवाएँ कुछ समय के लिए बंद हो सकती हैं।

सूर्य में एक कोरोनल होल होने से उठ सकता है Solar Storm

मौसम विभाग के अनुसार सूर्य में एक कोरोनल होल होगा जिससे सूरज से भारी मात्रा में ऊर्जा निकलेगी, जिसके पृथ्वी से टकराने की संभावनाएं बताई जा रही। यदि ये Solar Storm पृथ्वी से टकराता है तो इससे सैटेलाइट आधारित मोबाइल, टीवी और GPS आदि सुविधाएं ठप्प पड़ जाएंगी।

रिपोर्ट के मुताबिक तूफ़ान से धरती के सोलर डिस्क के लगभग आधे हिस्से को काटते हुए एक बड़ा सा छेद बनेगा, जिसके कारण सूर्य के वातावरण से पृथ्वी की ओर बेहद गर्म हवा का एक तूफान आएगा।

ये भी पढ़ें – Jasrana : कॉलेज में लगायी गयी आग, तिरंगे का रखा सम्मान

 

About Samar Saleel

Check Also

कराची में आतंकियों की आत्मघाती साजिश नाकाम, निशाने पर थी वैन; बाल-बाल बचे जापान के पांच नागरिक

पाकिस्तान आजकल आतंकवादियों के निशाने पर है। यहां आए दिन हमले हो रहे हैं। कभी ...