लालगंज-रायबरेली। रेल कोच रेल मंत्रालय के निर्देशनुसार स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के अन्तर्गत शनिवार को आ.रे.डि.का के कारखाना परिसर व प्रशासनिक भवन में सघन सफाई अभियान चलाया गया। राजेश अग्रवाल, मुख्य अभियन्ता, आ.रे.डि.का की अगुआई में सफाई की आवश्यकता वाले सभी क्षेत्रों को चिन्हित किया गया । सफाई किये जाने वाले प्रशासनिक भवन के क्षेत्रों में विशेेष रूप से छत के कोने, सीढ़ियों के नीचे के भाग, फौवारे के आस पास का क्षेत्र, ओ.टी.एस. क्षेत्र शामिल रहे। इसके अतिरिक्त कारखाना परिसर एवं प्रशासनिक भवन परिसर में घास की कटाई भी हुईं।
राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान, लखनऊ के निर्देशानुसार आ.रे.डि.का., रायबरेली की ऊसर भूमि को हरा भरा करने के उददेश्य से विभिन्न चरणें में लगभग 20,000 वृक्ष लगाने की योजना प्रस्तावित है जिसके दुसरे चरण में 19 अगस्त को प्रशासनिक भवन के पास लगभग 108 आँवले के पौधें लगाए गए जिसमें आ.रे.डि.का. के अधिकारियों व कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। वृक्षारोपण के इस अभियान की शुरूआत, मुख्य अभियंता श्री राजेश अग्रवाल द्वारा पौधे लगाकर की गई।
इस अवसर पर उप मुख्य इंजीनियर सुशील कुमार, सचिव महाप्रबंधक आर. पी. शर्मा, अधिशासी अभियंता घनश्याम चैरसिया, एल. बी. एस. मौर्या आदि सहित तमाम लोग मौजूद रहें ।