Breaking News

बीएसएनवी पीजी कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

लखनऊ। भाषण प्रतियोगिता का आयोजन अर्थशास्त्र विभाग बीएसएनवी पीजी कॉलेज, लखनऊ द्वारा आज किया गया। भाषण प्रतियोगिता का शीर्षक “राष्ट्र के विकास में अर्थव्यवस्था के तीन क्षेत्रों का योगदान” था।

गंगा-यमुना में उद्योगों से गिरने वाले अवजल की जांच करेगा एकेटीयू

कार्यक्रम का संचालन अर्थशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो गुंजन पाण्डेय ने किया। सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का स्वागत रश्मि शुक्ला, दीपांकर गुप्ता एवं डॉ पवन कुमार गुप्ता (अर्थशास्त्र विभाग) द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में 21 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

गार्गी सिंह बीए सेमेस्टर-1 ने पहला स्थान प्राप्त किया है, द्वितीय स्थान पर बीए सेमेस्टर-1 के अर्पित उपाध्याय और रूपांशी शर्मा रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक प्रो ज्योति कला, डॉ प्रणव मिश्रा और डॉ उमेश सिंह थे।

पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्राचार्य प्रो आरडी द्विवेदी, उप-प्राचार्य प्रो अशोक दुबे व प्रो सविता सक्सेना द्वारा प्रदान किए गए। डॉ उमेश सिंह ने छात्रों को संबोधित किया और प्रभावी संचार की विशेषताओं से अवगत कराया। अंत में प्राचार्य ने विद्यार्थियों को आशीर्वचन दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

जानिए गन्ने की खीर बनाने की रेसिपी और उससे मिलने वाले फायदे

आमजन को नि:शुल्क कानूनी सेवाएं प्रदान करेगा LU का विधि संकाय, जानकीपुरम और मड़ियांव थाने में लगवाया बोर्ड 

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...