राजकोट में चल रहे भारत और वेस्टइंडीज के पहले टेस्ट के दूसरे दिन ऋषभ पंत अपना शतक बनाने से चूक गए। 92 रन के निजी स्कोर पर पंत देवेंद्र विशु की गेंद पर कीमो पॉल को बैकवर्ड पाइंट पर कैच दे बैठे। वहीँ विराट कोहली Kohli ने अपने करियर का 24वां शतक चौके के साथ पूरा किया। कप्तान के तौर पर यह विराट का 17वां शतक है।
ये भी पढ़ें – IISF में गूंजेंगी विज्ञान कविताएं, होगी साइनटून की कार्यशाला
Kohli और पंत के बीच शतकीय साझेदारी
ऋषभ पंत ने अपने अर्द्धशतक के बाद ताबड़तोड़ खेल जारी रखते हुए कप्तान विराट के साथ अपनी शतकीय साझेदारी पूरी की। पारी के 103वें ओवर में ऋषभ ने छक्के के साथ दोनों के बीच शतकीय साझेदारी पूरी कर ली। ऋषभ पंत ने 101वें ओवर में कीमो पॉल के ओवर की पहली ही गेंद पर चौका लगाया और फिर अगली ही गेंद पर छक्का लगाकर विराट कोहली के शतक से पहले ही अपना अर्द्धशतक पूरा कर लिया।
ये भी पढ़ें – Whatsapp : जारी किया पिक्चर-इन-पिक्चर फीचर
समाचार लिखने तक भारत ने 118 ओवर में 5 विकेट खोकर 506 रन बना लिए हैं।
ये भी पढ़ें – Paytm : डिजिटल भुगतान में शीर्ष पर