गदागंज/रायबरेली। क्षेत्र के दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार की मनोज शुक्ल की दादी के आकस्मिक निधन से क्षेत्र में लोगो शोक व्यक्त किया। श्री शुक्ल एक प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार हैं। जो खजुरी गांव के मूल निवासी हैं।
खाता न बही खनन ठेकेदार जो करें वही सही, धूल का गुबार बनी सड़कें, खनन मानक तार तार
उनकी दादी ब्रजरानी शुक्ला जिनकी उम्र लगभग 69 वर्ष थी। मंगलवार को उनकी अचानक मृत्यु हो गई, जिससे परिवार एवं शुभचिंतकों में शोक व्यक्त किया। उन्हें विनम्र भावपूर्ण श्रद्धांजलि विदाई दी गई।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा
जर्जर बस की फोटो वायरल, पूर्व सीएम अखिलेश ने लिखा “खटारा सरकार की खटारा बस”