Breaking News

खाद्य सुरक्षा एवम्‌ औषधि प्रशासन विभाग की राज्य स्तरीय स्टीयरिंग समिति की मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की राज्य स्तरीय स्टीयरिंग समिति की बैठक आयोजित की गई। अपने संबोधन में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि खाद्य पदार्थों के लाइसेन्स हेतु स्टेक होल्डर्स का फीडबैक लेकर पंजीकरण प्रक्रिया को आसान बनाया जाए। उन्होंने कहा कि पंजीकरण की संख्या को बढ़ाने के लिये खाद्य एवं रसद, नगर विकास, कृषि विपणन एवं विदेश व्यापार प्रोत्साहन विभाग, आबकारी, खाद्य प्रसंस्करण एवं उद्यान विभाग का भी सहयोग लिया जाए। इससे पूर्व बैठक में विभागीय कार्यों का प्रस्तुतीकरण एवं प्रगति आख्या प्रस्तुत की गयी।


बैठक में अपर मुख्य सचिव नगर विकास डॉ0 रजनीश दुबे, अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर0 भूसरेड्डी, अपर मुख्य सचिव कृषि डॉ0 देवेश चतुर्वेदी, प्रमुख सचिव खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अनीता सिंह सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

 

About reporter

Check Also

बहू को स्टेशन से लेने जा रहा था परिवार, अनियंत्रित स्कॉर्पियों डिवाइडर से टकराई; पांच लोग घायल

आजमगढ़:  आजमगढ़ जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कैथीशंकरपुर स्थित ओवरब्रिज पर मंगलवार को अनियंत्रित ...