Breaking News

Jamui : पाकिस्तान की बेटी बनी बिहार में स्वच्छता नोटबुक का चेहरा

जमुई। बिहार के Jamui जमुई में स्वच्छता के अभियान को लेकर वहां के अफसर इस कदर लापरवाह हो गए की उन्होंने एक बच्ची को बिना जाने समझे अभियान का चेहरा बना डाला।

Jamui : नोटबुक पर लगी तस्वीर, पेंटिंग में मिला पाकिस्तान का झंडा

स्वच्छ भारत के अभियान को लेकर बिहार की जिला समिति इस कदर मशरूफ हो गयी है की उन्होंने बिहार के Jamui जमुई जिले में ‘स्वच्छ जमुई स्वस्थ जमुई‘ अभियान के लिए पाकिस्तान की बच्ची को समिति ने एक नोटबुक पर छाप दिया।

बता दें ये नोटबुक जिला जल एवं स्वच्छता समिति ने लोगों को जागरूक करने के लिए तैयार की थी जिसके कवर पेज पर एक छोटी बच्ची की तस्वीर लगाई जिसमें एक पेंटिंग में पाकिस्तान का झंडा बना है । लापरवाही का आलम कुछ इस कदर था की इसकी स्वीकृति तत्कालीन डीएम डॉ. कौशल किशोर ने ही दी थी।

कौन है ये बच्ची

समिति द्वारा लगायी गई इस तस्वीर को लेकर जब गूगल पर सर्च किया गया तो पता चला कि यह बच्ची पाकिस्तान की है और वहां पर यूनिसेफ द्वारा इस तस्वीर का उपयोग शिक्षा के प्रचार-प्रसार में किया जा रहा है।

  • इतना ही नहीं शिक्षा के लिए पाकिस्तान में इस बच्ची की तस्वीर को एक ब्रांड के रूप में भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

About Samar Saleel

Check Also

श्रीलंका की जेल से रिहा हुए 5 भारतीय मछुआरे

चेन्नई। श्रीलंका नौसेना द्वारा हिरासत में लिए गए 5 भारतीय मछुआरों को बुधवार को भारत ...